बड़ी खबर- दिल्ली में निर्माण कार्यों पर लगी रोक, लोगों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह

दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली और संबंधित क्षेत्र में वायु की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंचने के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली-एनसीआर में…

दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली और संबंधित क्षेत्र में वायु की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंचने के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली-एनसीआर में लागू ग्रेप की सख्ती और बढ़ा दी है। इसके तहत चुनिंदा सेवाओं यथा- रेलवे स्टेशनों, मेट्रो, अस्पतालों, हवाईअड्डे आदि विभागों को को छोड़कर सभी विभागों में निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा दी गई है।

साथ ही आयोग ने यह निर्णय दिल्ली-एनसीआर में आने वाले जिलों की राज्य सरकारों पर छोड़ दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बीएस-3 के पेट्रोल और बीएस-4 के डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगा सकती हैं। आयोग ने लोगों से यह अपील भी की है कि संभव हो तो वर्क फ्रॉम होम करें या वायु प्रदूषण ना फैलाने वाले परिवहन साधनों का उपयोग करें।