Constable posted in Kotwali dies of cardiac arrest
अल्मोड़ा, 19 नवंबर 2021- कोतवाली अल्मोड़ा में नियुक्त कांस्टेबल महेश राम (44 वर्ष) निवासी भाकड़पंत , काण्डा जनपद बागेश्वर बीती रात्रि हृदय गति रुक जाने के (cardiac arrest)कारण आकस्मिक निधन हो गया।
महेश राम के आकस्मिक निधन पर एसएसपी अल्मोड़ा पंकज भट्ट द्वारा गहरा दुःख व्यक्त कर पुष्प चक्र अर्पित कर अंतिम सलामी दी गई।
महेश 1997 बैच के पुलिस कर्मी थे।