ब्रेकिंग :- पांच दिन से लापता चल रहे पुलिस जवान का शव मिला

डेस्क :- चकराता के मीनस सड़क हादसे में लापता सिपाही का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है | मृतक कांस्टेबल धर्मेन्द्र राठी 2 अप्रैल…

डेस्क :- चकराता के मीनस सड़क हादसे में लापता सिपाही का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है |
मृतक कांस्टेबल धर्मेन्द्र राठी 2 अप्रैल से लापता चल रहा था | कोटी डैम से उनका शव बरामद हुआ | स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ कांस्टेबल व अन्य लापता व्यक्ति को तलाश रही थी |एक अन्य युवक बलबीर सिंह अभी भी लापता चल रहा है |
मालूम हो कि 2 अप्रैल को मीनस के पास अचानक एक कार अनियंत्रित होकर गहरी टौंस नदी में समा गई थी |
कार में चार लोग सवार थे दो लोगों ने कूदकर जान बचाई थी | जबकि कांस्टेबल धर्मेंद्र राठी और स्थानीय युवक बलबीर सिंह लापता हो गये थे |
कालसी थाने में तैनात कांस्टेबल धर्मेंद्र की लोकसभा चुनाव के तहत मिनस में तैनाती हुई थी |