प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की हो रही थी साजिश, धमकी भरे E-Mail से हो गया खुलासा

PM Narendra Modi की हत्या की साजिश से जुड़े मामले का खुलासा हो गया है। बता दे कि e-mail की जांच NIA को दी गई…

Angry PM Modi speaks to officials at airport

PM Narendra Modi की हत्या की साजिश से जुड़े मामले का खुलासा हो गया है। बता दे कि e-mail की जांच NIA को दी गई है। सूत्रों से मालूम चला है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या करने की धमकी देने का एक मामला सामने आया है। National investigation agency को धमकी भरा e-mail प्राप्त हुआ है।


भेजे गए e-mail में कही गई ये बात


E-mail करने वाले ने कहा कि वह आत्महत्या कर रहा है ताकि इस षडयंत्र का पर्दाफाश ना हो सके। PM मोदी की हत्या के लिए तैयार हैं। इनके पास 20 sleeper cell मौजूद है और कुल 20 किलो RDX है।


क्या मेल लिखने वाले के कई आतंकियों से हैं संबंध!
Mail के मुताबिक, हमले की योजना तैयार हो चुकी है। मेल में लिखा गया है कि mail लिखने वाले के कई आतंकियों से संबंध हैं। National investigation agency ने धमकी भरा email खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों को भी भेजा है। जिस mail ID से mail भेजा गया है उसकी जांच चल रही है। Email National investigation agency (NIA) की Mumbai branch को आया है।


सुरक्षाबलों को किया गया alert
आपको बता दें कि PM Narendra Modi को जान से मारने की साजिश रचने का खुलासा होने के बाद सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है। Email भेजने वाले का पता लगाया जा रहा है।