लमगड़ा के पितना से अगले पड़ाव को रवाना हुई कांग्रेस की गांधी संदेश पदयात्रा

अल्मोड़ा। कांग्रेस की गांधी संदेश पदयात्रा बुधवार को चौथे दिन लमगड़ा ब्लाक के ग्राम पितना से शुरु हुई । यह यात्रा चुपड़ा, टिकर देवली ,त्यूनरा…

cropped s3
s1


अल्मोड़ा। कांग्रेस की गांधी संदेश पदयात्रा बुधवार को चौथे दिन लमगड़ा ब्लाक के ग्राम पितना से शुरु हुई । यह यात्रा चुपड़ा, टिकर देवली ,त्यूनरा ,बसंतपुर ,फूटा होते हुए दोपहर चेलछीना पहुंची वहां पर विकासखण्ड धौलादेवी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष पिताम्बर पांडेय के नेतृत्व में यात्रा में चल रहे लोगों का स्वागत किया तत्पश्चात वहां से पलौली, सन, काफलीखान, धौलादेवी सोनासिलिंग तक पदयात्रा पहुंची।यात्रा में गांधी के विचारों की प्रांसगिता को इंगित करते हुए पदयात्रियों ने नशा मुक्त समाज की परिकल्पना को सार्थक करने की लोगों से अपील भी की। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल,जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे, नवल रावत, शेखर पांडे,हिमांशु नगरकोटी, हरीश आर्या,राजेन्द्र बिष्ट,दीवान सतवाल, पंकज सतवाल,पूरन बिष्ट,प्रशांत भैसौड़ा,देवेन्द्र धौनी,सतीश पंत, हरीश जोशी सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

s2