कांग्रेस का आरोप— जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में मतदाता ने की मतदान की गोपनीयता भंग, मत निरस्त करने की मांग

कांग्रेस का आरोप

pratyashi letter 1

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान कांग्रेस ने एक मतदाता पर जिला पंचायत के चुनाव में मतदान की गोपनीयता को भंग करने और खुले रूप से मतदान करने का आरोप लगाते हुए इस मत को निरस्त करने की मांग की है।

जिलापंचायत अध्यक्ष की कांग्रेस प्रत्याशी उमा बिष्ट,उपाध्यक्ष प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह बिष्ट और उपाध्यक्ष प्रत्याशी पंकज कुमार के नाम से जारी किए गए पत्र मे कहा गया है कि मतदान के दौरान एक मतदाता द्वारा अवैध रूप से खुले में मतदान किया जो मतदान की गोपनीयता को भंग करता है और पंचायत नियमावली का खुला उल्लंघन है।

कहा गया कि उक्त कृत्य का प्रमाण मतदान कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे भी हैं अत: जिला पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों के विरोध को देखते हुए इस मत को अवैध माना जाय। इस पत्र को जिला निर्वाचन अधिकारी को संबोधित किया गया है।
यह है जारी पत्र

pratyashi letter 1