स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली को लेकर कांग्रेसियों (congres) ने फूंका सांसद (MP) व विधायकों (MLA) का पुतला

सांसद (MP) व विधायकों (MLA) का पुतला

congresh

कांग्रेसियों (congres) ने हालात न सुधरने पर आवासों के घेराव की दी चेतावनी

पिथौरागढ़। स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर शनिवार को कांग्रेस (congres) कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय सांसद (MP) अजय टम्टा तथा भाजपा विधायकों (MLA) का पुतला फूंका। इस दौरान कांग्रेस कार्यर्ताओं ने सांसद, विधायकों पर पूरी तरह फेल होने और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया।

जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सिल्थाम तिराहे पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष महर ने कहा कि 2 करोड़ की लागत से बनाए गए आईसीयू अब तक स्टाफ की कमी बनी हुई है, जिसका खामियाजा मरीज अपनी जान देकर चुका रहे हैं।

उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक (MLA) मंत्री बनने के लिए देहरादून में मुख्यमंत्री के यहां चक्कर काटने में व्यस्त हैं। महामंत्री कुंडल सिंह महर ने कहा कि यदि सांसद (MP), विधायक जल्द होश में नहीं आए तो कांग्रेस (congres) कार्यकर्ता आम जनता के साथ उनके घरों का घेराव करेंगे।

प्रदर्शन में पीसीसी सदस्य दीपक लुंठी, योगेश नगरकोटी, जावेद खान, शंकर खड़ायत, प्रवक्ता खीमराज जोशी, दिनेश बिष्ट, अभिषेक बोरा, कैलाश जोशी, रजत विश्वकर्मा, रहीम कुरैशी, शाहबाज खान, कार्तिक खर्कवाल, प्रदीप महर व बाॅब कन्याल समेत अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।

Teaching uplift

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1