अल्मोड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस(torch procession ), केन्द्र सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप

Congress workers took out a torch procession in Almora, accusing the central government of killing democracy अल्मोड़ा, 26 मार्च 2023- अल्मोड़ा मे काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने…

Screenshot 2023 0325 222720

Congress workers took out a torch procession in Almora, accusing the central government of killing democracy

अल्मोड़ा, 26 मार्च 2023- अल्मोड़ा मे काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस‌ (torch procession ) निकाला।


राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे।

पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज गुडडू के नेतृत्व में मशाल जुलूस(torch procession ) निकाल कर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया वक्ताओं ने कहा कि आज देश में नरेन्द्र मोदी सरकार ने काँग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव लोकसभा सांसद राहुल गांधी की एक बड़े षडयंत्र रचकर सदस्यता रद्द करना देश से लोकतंत्र का खात्मा करने जैसा कृत्य है।


देश में सरकार अपने खिलाफ बोलने वाले पर दमनात्मक रवॆया अपनाकर हिटलरशाही हिंसक रवैया को अख्यितयार कर चुकी हैं।

torch procession
Congress torch procession

विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा देश की अनेकता में एकता की धूमिल होती छवि को सुधारने एंव देश के आपसी सौहार्द ऒर भाईचारे को मजबूत करने के लिए भारत जोडों यात्रा का सफल नेतृत्व करके देश की जनता में अपार लोकप्रियता मिली थी, जिससे घबराकर केन्द्र की सरकार ने राजनैतिक द्वेष भावना से ग्रस्त होकर लोकसभा अध्यक्ष के माध्यम से राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को रद्द करने घृणित कार्य करके देश के इतिहास में आज के दिन को लोकतंत्र की हत्या के दिन में दर्ज कर दिया है।


जबकि भारतीय न्याय प्रणाली के अनुसार राहुल गांधी के पास उच्च न्यायालय एंव सुप्रीम कोर्ट में अपील करने के लिए तीन माह का समय था। लेकिन , देश की मोदी सरकार देश के संविधान को तार- तार करके भारतीय संविधान की अवधारणा को समाप्त कर रही हैं। जो कि इस सरकार के पतन का बड़ा कारण बनेगी।
torch procession में जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अल्मोड़ा भूपेन्द्र सिंह भोज, विधायक अल्मोड़ा माननीय मनोज तिवारी, नगर अध्यक्ष ताराचंद्र जोशी, एडी पांडे , गीता मेहरा, दीपा शाह, शरद साह , वीके पांडे , दिनेश रावत , महेश चंद्र, निर्मल रावत , विपुल कार्की परितोष जोशी , राधा बिष्ट, जया जोशी , निर्मला कांडपाल, सचिन आर्य, नवीन कनवाल, राजेंद्र तिवारी, दीपक कुमार, किशन लाल ,चंदन कुमाऊनी अंकित चंद्र , जगदीश भैसोड़ा, महिपाल प्रसाद , दीवान राम , मनोज बिष्ट , देवेंद्र बिष्ट, शोभा जोशी , हिमांशु मेहता, आशीष कुमार, महेंद्र सिंह बिष्ट , मयंक बिष्ट, कुलदीप मेर , त्रिलोचन जोशी, गुड्डू बिष्ट नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी,
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदीप बिष्ट ,कार्तिक कनवाल, बालाजी, रितिक नयाल, गोलू सतवाल ,अभिनव, विशाल शाह, भरत मेहरा ,संजू सिंह, नितिन रावत,‌ पंकज कार्की , दिनेश कांडपाल, धीरेंद्र गैलाकोटी ,लोकेश सुपयाल,अमित बिष्ट, अमन लटवाल, सुनील सिंह, अजय , प्रदीप प्रसाद, पंकज बीनवाल, आदित्य जोशी प्रकाश कपकोटी चंचल जोशी
हर्षित दुर्गापाल ,अमित नेगी, शुभांशु रौतेला,नवीन कनवाल, मोहन सिंह देवली, सूरज वाणी , आशु ,गौरव, रोहित सत्याल, रुचि कुटेला, करन भाकुनी, संदीप तड़ागी , सूरज वाणी , आशू आदि मौजूद थे।