Congress workers including MLA surrounded the Health Minister in Almora, demanding improvement of health facilities
अल्मोड़ा में स्वास्थ्य सेवा में सुधार नहीं होने पर मनोज तिवारी के नेतृत्व में काँग्रेसजनों (Congress workers)ने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का करबला तिराहे पर किया गया जोरदार विरोध प्रदर्शन
अल्मोड़ा, 30 नवंबर 2023— अल्मोड़ा की मेडिकल सेवा को सुधारे जाने और इन्हें दुरुस्त किये जाने की मांग को लेकर गुरूवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress workers)ने विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व में अल्मोड़ा भ्रमण पर आए स्वास्थ्य मंत्री और अल्मोड़ा के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत का काफिला रोक दिया।
वाहन का घेराव करने के साथ ही कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की और काले झंडे लहराये।
पुलिस में बामुस्किल कार्यकर्ताओं (Congress workers)को काबू में किया।
अल्मोड़ा सहित मेडिकल कॉलेज एंव जिला और महिला चिकित्सालयों में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं एंव गर्भवती महिलाओं को आये दिन बाहर को रिफर करने, मेडिकल कॉलेज में ब्लड बॆंक स्थापना एंव 108 सेवा के तहत मेडिकल कॉलेज में एम्बुलेंस की उचित व्यवस्था की माँग को लेकर काँग्रेस पार्टी आयेदिन प्रदेश की धामी सरकार से माँग कर रही है।
उसके बाद भी अल्मोड़ा में स्वास्थ्य सेवाओं में कोई सुधार नहीं होने से आज अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व में काँग्रेसजनों(Congress workers) ने करबला तिराहे में जनपद के प्रभारी मंत्री एंव स्वास्थ्य चिकित्सा मंत्री धन सिंह रावत के काफिले का विरोध करके काले झन्डे दिखाकर जोरदार विरोध प्रदर्शन करके मंत्री से स्वास्थ्य सेवाओं में शीघ्र सुधार को चेताया गया।
विरोध प्रदर्शन में विधायक मनोज तिवारी ने स्वास्थ्य मंत्री के वाहन के आगे सड़क में लेटकर स्वास्थ्य सेवाओं में शीघ्र सुधार की माँग उठाई। अपने संबोधन में विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि वह लगातार प्रदेश की धामी सरकार सहित स्वास्थ्य मंत्री से अल्मोड़ा की स्वास्थ्य सेवाओं सहित मेडिकल कालेज का उचित संचालन करने , मरीजों को रेफर करने की घटना पर रोक लगाने, ब्लड बॆंक की स्थापना करने, 108 सेवा के तहत 10 नयी एम्बुलेंस मेडिकल कॉलेज से संचालन करने एंव मेडिकल कॉलेज सहित जिला ऒर महिला चिकित्सालयों में चिकित्सकों की शीघ्र नियुक्ति की माँग को लेकर बार-बार आवाज उठाने के बाद भी कोई सुधार नहीं होने से आज जनता के हितों के लिए विरोध प्रदर्शन करके प्रदेश की धामी सरकार को चेताया हैं।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने कहा की स्वास्थ्य मंत्री अभी भी अल्मोड़ा की स्वास्थ्य सेवाओं को सुधार के लिए गम्भीर नहीं हुये तो भविष्य में उग्र आन्दोलन किया जायेगा और मंत्री को अल्मोड़ा में नहीं घुसने दिया जाएगा।
घेराव कार्यक्रम में विधायक अल्मोड़ा मनोज तिवारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज,पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण, महिला जिलाध्यक्ष राधा बिष्ट , दीप सिंह डांगी, जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति किशन लाल, जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस दीपक कुमार , कार्यकारी जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस ललित सतवाल, अरविंद रौतेला ,गौरव वर्मा, मनोज बिष्ट ,हर्ष कनवाल , देवेंद्र कनवाल पंकज कुमार ,पूरन रावत, धीरज गैलाकोटी,नवीन कनवाल, बिशन सिंह, कुंदन नेगी, देव सिंह चौहान ,विनोद वैष्णव, त्रिलोचन जोशी,संजय रावत भूपेंद्र रावत, अनिल आर्य, नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी ,भुवन आर्य ,दीपक रावत ,तारु तिवारी, अमन अंसारी, अख्तर हुसैन, दीवान सिंह ,रोहित रौतेला, प्रदीप बिष्ट अमर, मदन डांगी, सुरेंद्र लाल टमटा ,मनोज वर्मा, मणि राज मटेला ,दिनेश पिलख्वाल , फेमिना खान,नरेश बाराकोटी, लता तिवारी,सुनील कर्नाटक, नमित जोशी,मनोज बिष्ट पवन मेहरा,परितोष जोशी, विक्रम बिष्ट, सूरज बानी,कामेश कुमार ,राजेंद्र तिवारी, नवाज खान, संजय पांडे ,अमन लटवाल ,देव मिश्रा,बाल विक्रम सिंह रावत, अमित बिष्ट ,तारा तिवारी, दीपा शाह ,शरद चंद्र शाह, अक्षत जोशी,तारा भंडारी, आशु सहित अनेक कार्यकर्ता(Congress workers)उपस्थित थे।
see video here