अल्मोड़ा की गोलना करड़िया जिला पंचायत सीट पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी जीवन भंडारी ने नामांकन के साथ ठोकी चुनावी ताल

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा की गोलना करड़िया जिला पंचायत सीट पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी जीवन भंडारी ने नामांकन के साथ चुनावी ताल ठोक दी है। श्री भंडारी…

jeewan bhandari

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा की गोलना करड़िया जिला पंचायत सीट पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी जीवन भंडारी ने नामांकन के साथ चुनावी ताल ठोक दी है। श्री भंडारी ने अपने समर्थकों के साथ पहले जुलूस निकाला। इसके बाद जिला पंचायत कार्यालय में जाकर अपना नामांकन कराया। श्री भंडारी ने कहा कि वह जनता के आर्शीवाद से इस चुनावी रण में उतरे है और जिस तरह से उन्हे जन समर्थन मिल रहा है उससे वह बेहद खुश है। उनके साथ इस दौरान भानु तिवारी, नंदन बिरौड़िया, मनोज तिवारी, मनोज बिष्ट, किशन बिष्ट, नंदन सिंह​ बिष्ट, सर्वजीत सिंह रौतेला, बिंदु रौतेला,दीप​क सिंह सिराड़ी,शमशे​र सिंह सिराड़ी, वि​क्रम सिंह बिरौड़िया, राजेंद्र सिह भंडारी, सुनील भंडारी, रिंकू भंडारी, नीरज सांगा, कमल सांगा, दीपक ​बिरौड़िया, सुरेश बिरौड़िया, गणेश भंडारी आदि मौजूद रहे।