अल्मोड़ा के मल्ला सालम की धुरासंग्रौली जिला पंचायत सीट से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी श्रीमती डौलू धौनी ने कराया नामांकन

अल्मोड़ा। 35 धुरासंग्रौली (मल्ला सालम) जिला पंचायत सीट से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी श्रीमती डौलू धौनी ने आज नामांकन करा दिया है। श्रीमती धौनी जैंती महाविद्यालय…

अल्मोड़ा। 35 धुरासंग्रौली (मल्ला सालम) जिला पंचायत सीट से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी श्रीमती डौलू धौनी ने आज नामांकन करा दिया है। श्रीमती धौनी जैंती महाविद्यालय की पूर्व छात्रा उपाध्यक्ष भी रह चुकी है। श्रीमती डौलू धौनी अपने समर्थकों के साथ जुलूस के रूप में जिला पंंचायत परिसर पहुंची। जहां उन्होने सालम के वीर क्रान्तिकारी व जय हिन्द के उदघोषक पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष स्व० रामसिंह धौनी की मूर्ति में माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्यांजलि दी। इसके बाद उन्होने जिला पंचायत सीट के लिये अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। उनके साथ इस दौरान ध्यूली धौनी के निर्विरोध प्रधान आनन्द धनी, पप्पू गुरूरानी, पूर्व प्रधान ध्यूली रौतेला, गोविंद धौनी, धनसिंह , न्याय पंचायत अध्यक्ष कुन्दन विष्ट, दीवान राम, नन्दन सिंह विष्ट, देवेन्द्र धौनी, गोविन्द विष्ट, दीपक बिष्ट, करन धौनी, कुन्दन बोरा, आनन्द बोरा, गुलशन बोरा, करमसिंह बोरा, किसन राम, अंशू धौनी, महेन्द्र धौनी, कमल, किशन धौनी आदि मौजूद रहे।