कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी महेन्द्र ने कराया दल बल के साथ नामांकन

अल्मोड़ा। जिला पंचायत चुनाव में नामांकन की अंतिम तिथि पास आते ही नामांकनों की संख्या जोर पकड़ रही है। आज जिला पंचायत सीट 34 बल्टा…

अल्मोड़ा। जिला पंचायत चुनाव में नामांकन की अंतिम तिथि पास आते ही नामांकनों की संख्या जोर पकड़ रही है। आज जिला पंचायत सीट 34 बल्टा से कांग्रेस के समर्थित प्रत्याशी महेन्द्र सिंह ने दल बल के साथ जुलूस निकालने के बाद नामांकन कराया। इस मौके पर उन्होने कहा कि वह क्षेत्र के निवासी होने के नाते समस्याओं को बखूबी जानते और समझते है। कहा कि यदि जनता ने उन्हे अपना प्रतिनिधि बनाया तो वह क्षेत्र की समस्याओं को हल करवाने में कोई कोर कसर बांकी नही रखेगे।
इस मौके पर उनके साथ खुशाल सिंह बिष्ट, दिनेश जोशी, राजेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, गणेश
सिंह मेहता, मोहन सिंह, धीरू, अजय, जीवन सिंह, बलवंत सिंह, राजेन्द्र सिंह, नंदन सिंह, आंनद सिंह, राजेन्द्र​ सिंह बिष्ट,प्रदीप महरा, हरीश सिंह, संजय सिंह, जीवन सिंह,गोपाल सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।