Gujarat से बड़ी खबर- कांग्रेस ने लगाया गुजरात सरकार पर 6 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप

गुजरात। कांग्रेस पार्टी ने गुजरात सरकार पर छह हजार करोड़ रुपये के कोयला घोटाले का आरोप लगाया है। साथ ही कांग्रेस पार्टी ने इस मामले…

Big news: ED took big action

गुजरात। कांग्रेस पार्टी ने गुजरात सरकार पर छह हजार करोड़ रुपये के कोयला घोटाले का आरोप लगाया है। साथ ही कांग्रेस पार्टी ने इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराने की मांग उठाई है।

आज कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने मामले पर बात रखते हुए कहा कि 2007 में छोटे उद्योगों को कम दर पर अच्छी गुणवत्ता वाला कोयला उपलब्ध कराने की शुरूआत की गई थी, जिसके तहत राज्यों को कोल इंडिया की खदानों से कोयला सीधे छोटे उद्योगों को मुहैया कराना था। उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात सरकार ने स्वयं यह काम करने के बजाय कुछ एजेंसियों को यह काम दे दिया जिन्होंने यह कोयला बड़ी कंपनियां को बेच दिया।

बताते चलें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर कहा कि- ‘’60 लाख टन कोयला ‘गायब’! क्या इस कोयला घोटाले पर प्रधान ‘मित्र’ मंत्री जी कुछ कहेंगे?’’