अल्मोड़ा लोक सभा के लिए कांग्रेस में दावेदारों की चेन, कांग्रेसी नेता सज्जन लाल टम्टा ने कहा उनकी दावेदारी प्रबल

अल्मोड़ा:-  अल्मोड़ा संसदीय सीट पर कांग्रेस में टिकट को लेकर अभी से गहमागहमी हो गई है | भले ही चुनाव तिथि तय नहीं हुई हो…

1547801711091 1

अल्मोड़ा:-  अल्मोड़ा संसदीय सीट पर कांग्रेस में टिकट को लेकर अभी से गहमागहमी हो गई है | भले ही चुनाव तिथि तय नहीं हुई हो बाबजूद टिकटार्थी खुद को सुपर साबित करने में जुटे हैं, वरिष्ठ नेता व इस सीट से सांसद रह चुके प्रदीप टम्टा के राज्यसभा सांसद के होने से कई दावेदार अपना टिकट पक्का मान रहे हैं| कांग्रेस नेता सज्जन लाल टम्टा भी खुद को प्रबल दावेदार मान रहे हैं | उन्होंने कहा कि वे गांव-गांव और घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं, उन्हें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस अल्मोड़ा सीट पर उन्हें टिकट देगी, इतना ही नहीं सज्जन लाल टम्टा अपनी जीत भी पक्की भी मान रहे हैं|
कांग्रेस नेता सज्जन लाल टम्टा ने कहा कि वो लोगों से वोट लेने के लिए गांव-गांव और घर-घर घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा सीट को लेकर जितनी तैयारी उनकी चल रही है, उसे यहां की जनती अच्छी तरह जानती है. सज्जन लाल टम्टा ने कहा कि चुनाव से पहले उन्होंने अपनी तैयारी जोर शोर से शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कांग्रेस अल्मोड़ा सीट से टिकट देती है, तो वे निश्चित रूप से वे विजयी होंगे| उन्होंने कहा कि प्रदीप टम्टा अभी राज्यसभा में सांंसद हैंं और चार साल उनका कार्यकाल शेष है| यदि
उनको टिकट नहीं दिया जाता है तो फिर वह प्रबल दावेदार है | लंबे समय से राजनीतिक क्षेत्र में कार्य कर चुके सज्जन 2104 का चुनाव निर्दलीय लड़ चुके हैं |