नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चौघानपाटा गांधी पार्क में सरकार के इस निर्णय के खिलाफ प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि एसएसजे परिसर का आवासीय विश्वविद्यालय में विलय करना अल्मोड़ा के शैक्षिक स्तर पर कुठाराघात है। जबकि उत्तराखंड आवासीय विश्वविद्यालय को भूमि भी आवंटित हो चुकी है। वक्ताओं ने आवासीय विश्वविद्यालय को राजनीति की भेंट चढ़ाने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।
इसके अलावा आईटीआई की फीस बढ़ाने के निर्णय पर भी नाराजगी जताई। कहा कि पहले जहां छात्र 40 रुपये फीस देकर आईटीआई कर लेते थे आज उसकी धनराशि 900 रुपये कर दी गई है। इससे गरीब और ग्रामीण छात्रों को भारी आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे,नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला,महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष लता तिवारी,तारा चन्द्र जोशी, हर्ष कनवाल,संजय दुर्गापाल,विनोद वैष्णव,राजीव कर्नाटक,शेखर पांडे, कवीन्द्र पंत,अशोक ग्वासीकोटी,पुष्कर बिष्ट, अजय लटवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
must read it
must read it