उत्तराखंड:: चुनावी रण को तैयार कांग्रेस, टिकट वितरण को बनाई स्क्रीनिंग कमेटी(screening committee), इन्हें मिली जिम्मेदारी

screening committee

Congress ready for election battle, made screening committee for ticket distribution

देहरादून, 19 नवंबर 2021- उत्तराखंड में कांग्रेस विस चुनावों की पूरी तैयारी कर चुकी है।

कांग्रेस के पार्टी आलाकमान ने विधानसभा चुनाव 2022 टिकटों को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है ।


इस कमेटी में अविनाश पांडे को चेयरमैन और अजय कुमार और वीरेंद्र सिंह राठौर को सदस्य बनाया गया है।

screening committee


इसके अलावा screening committee में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह व पूर्व सीएम हरीश रावत को एक्स आफिशियल मेंबर के रूप में शामिल किया गया है।

हमारे टेलीग्राम चैनल को यहां क्लिक करें

https://t.me/uttranews1