कांग्रेस अध्यक्ष राहुल का निर्णय— राज्य सभा सांसदों और विधायकों को नहीं मिलेंगे लोस चुनावों के टिकट

डेस्क्। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस महासचिवों की बैठक में साफ किया कि कांग्रेस दो बार हारे हुए उम्मीदवारों पर फिर से दांव नहीं…

डेस्क्। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस महासचिवों की बैठक में साफ किया कि कांग्रेस दो बार हारे हुए उम्मीदवारों पर फिर से दांव नहीं लगाएगी। साथ ही राज्यसभा के सांसद और विधायकों को भी लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया जाएगा। हालाकिं उसी स्थिति में विधायकों और राज्यसभा सांसदों को टिकट दिया जाएगा जब उनके अलावा किसी अन्य प्रत्याशी का जीतना मुश्किल हो।

कांग्रेस महासचिवों को लोकसभा चुनाव के लिए जल्द उम्मीदवारों के चयन के निर्देश देने के बाद राहुल गांधी ने सभी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों और विधायक दल के नेताओं की बैठक बुलाई है। यह बैठक आज यानी शनिवार को होगी। इसी के पार्टी अध्यक्ष की कांग्रेस के सभी विभाग और संगठनों के अध्यक्ष और एआईसीसी के सचिवों की बैठक होगी। जिसके बाद रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा।

पार्टी सूत्रों के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश हैं कि विधायक और राज्यसभा सांसदों को उस स्थिति में ही उम्मीदवार बनाया जाए, जब उनके अलावा किसी और प्रत्याशी का जीतना मुश्किल हो। कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए मार्च के पहले सप्ताह में उम्मीदवार घोषित करना चाहती है। इसलिए राहुल गांधी पार्टी नेताओं से चर्चा कर गठबंधन की संभावना तलाश रहे हैं। इसके अलावा गठबंधन के सभी दलों से एक राय बनाने पर भी विचार विमर्श किया जा रहा है। माना जा रहा है कि राज्यसभा सांसदों को लोस ​चुनाव लड़ा कांग्रेस शीर्ष सदन में भी अपनी सीटें कम नहीं करना चाहती है।