सैनिक स्कूलों के निजीकरण संबंधी कदम को वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने राष्ट्रपति को भेजा पत्र

दिल्ली। देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर देशभर में स्थित सैनिक…

IMG 20240412 073420

दिल्ली। देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर देशभर में स्थित सैनिक स्कूलों के निजीकरण संबंधी कदम को वापस लेने और इस नीति को रद्द करने की अपील की है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मैं आपके ध्यान में एक आरटीआई पर मिले जवाब पर आधारित रिपोर्ट को लाना चाहता हूं, जिसमें बताया गया है कि सरकार द्वारा शुरू किए गए नए पीपीपी मॉडल का उपयोग करके सैनिक स्कूलों का निजीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ”अब इनमें से 62 फीसदी स्कूलों को लेकर बताया जाता है कि उनका स्वामित्व भाजपा-आरएसएस नेताओं के पास है।’’

कहा कि देश में 33 सैनिक स्कूल हैं तथा जो पूरी तरह से सरकारी वित्त पोषित संस्थान थे, जो रक्षा मंत्रालय (एमओडी) के तहत एक स्वायत्त निकाय, सैनिक स्कूल सोसाइटी (एसएसएस) के अंतर्गत संचालित थे। उन्होंने दावा किया, ‘‘रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि जिन 40 एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए, उनमें से 62 फीसदी आरएसएस-भाजपा-संघ परिवार से संबंधित व्यक्तियों और संगठनों के साथ हस्ताक्षरित किए गए हैं। इसमें एक मुख्यमंत्री का परिवार, कई विधायक, भाजपा पदाधिकारी और आरएसएस नेता शामिल हैं।’’