RSS को कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने दी खुली चुनौती, पढ़ें पूरी खबर

देहरादून। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही आरएसएस स्वयंसेवक के रिश्तेदारों की नौकरियों से जुड़ी लिस्ट पर कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बयान…

News

देहरादून। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही आरएसएस स्वयंसेवक के रिश्तेदारों की नौकरियों से जुड़ी लिस्ट पर कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस वायरल सूची की जांच कर रही है।

पार्टी उन सभी विभागों में जाकर चेक करेगी कि वास्तव में वह सभी लोग वहां कार्यरत हैं या नहीं। यदि इस सूची में सच्चाई मिलती है तो कांग्रेस प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ेगी।

मीडिया से बातचीत करते हुए माहरा ने आरएसएस नेताओं की शिकायत पर पुलिस के तत्काल हरकत में आने पर गंभीर सवाल उठाए।

उन्होंने कहा कि लिस्ट वायरल होने पर एफआईआर कराने की धमकियां देने वाले आरएसएस नेता अपने गिरेबां में झांक कर भी देखें। कहा कि उन्होंने उत्तराखंड विधानसभा, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की भर्तियों में भ्रष्टाचार के मामले को उठाया है। यदि हिम्मत हैं तो करन माहरा के खिलाफ एफआईआर कराएं।

आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी हो रही थी, तब पुलिस की सक्रियता कहां गई थी?