अल्मोड़ा- कांग्रेस जिलाध्यक्ष का दावा, सभी 6 सीटो पर जीत रही है कांग्रेस

​उत्तराखण्ड की पांचवी निर्वाचित विधानसभा की मतगणना 10 मार्च को होनी है लेकिन अभी से जीत को लेकर पार्टिया दावे कर रही है। कांंग्रेस जिलाध्यक्ष…

congress-president-claims-congress-is-winning-6-seats-in-almora

​उत्तराखण्ड की पांचवी निर्वाचित विधानसभा की मतगणना 10 मार्च को होनी है लेकिन अभी से जीत को लेकर पार्टिया दावे कर रही है। कांंग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पाण्डे ने यहां एक बयान में ​अल्मोड़ा जिले की सभी 6 सीटो पर कांग्रेस के प्रत्याशियों के जीतने का दावा किया।


बयान में अल्मोड़ा कांंग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय ने कहा कि अल्मोड़ा जनपद में सभी 6 सीटों पर कांंग्रेस जनता के अपार समर्थन के चलते जीत रही हैं । दावा करते हुए कहा कि अल्मोड़ा,जागेश्वर, सोमेश्वर,द्वाराहाट,रानीखेत, सल्ट विधानसभा में कांंग्रेस प्रत्याशी जीत रहे है।


बयान में पाण्डे ने कहा कि भाजपा की सरकार महंगाई पर लगाम नही लगी। ना ही सरकार बेरोजगारो को रोजगार दे सकी। वही भाजपा के पांच सालो के शासनकाल में उत्तराखण्ड का विकास रूक गया था। कहा कि इन कारणो से जनता ने इस बार बदलाव का मन बनाते हुए कांग्रेस को वोट किया हैं।

पाण्डे ने दावा किया कि उत्तराखण्ड में कांग्रेस की सरकार बन रही है, और उत्तराखण्ड में कांग्रेस की सरकार में अल्मोड़ा जिले की भी अहम भूमिका रहेगी। जिले के सभी कांंग्रेस कार्यकर्ताओंं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कांंग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओंं ने सरकार की जनविरोधी नीतियो के खिलाफ संघर्ष किया और पूरे 5 साल कांंग्रेस की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पाण्डे ने अल्मोड़ा की जनता का भी कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष पाण्डे ने शान्तिपूर्वक मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ ही लोकतंत्र के चौथा स्तम्भ के वाहक मीडियाकर्मियों का भी आभार व्यक्त किया।