केदारनाथ धाम में सोना विवाद पर कांग्रेस ने एसआईटी जांच की मांग उठाई

देहरादून। उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ धाम के गर्भगृह में लगाए गए सोने को लेकर चल रहा विवाद पर कांग्रेस पार्टी की प्रक्रिया सामने आई है।…

uttarakhand election 2022 : List of Congress candidates to come today !

देहरादून। उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ धाम के गर्भगृह में लगाए गए सोने को लेकर चल रहा विवाद पर कांग्रेस पार्टी की प्रक्रिया सामने आई है। बुधवार को उत्तराखंड कांग्रेस के बड़े नेताओं ने एक मंच पर आकर केदारनाथ सोना विवाद में मंदिर समिति की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने इस मामले में संगठित टैक्स चोरी की आशंका जताई है, और एसआईटी जांच की मांग उठाई है।

इस दौरान आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि जब वर्ष 2005 के एक मामले में सोने का रंग उतर चुका था, तो इस बार मंदिर समिति ने सोने की जांच बिना दानदाता को टैक्स छूट का सर्टिफिकेट कैसे दिया? ऐसे प्रकरणों की जांच को एसआईटी गठित की जानी चाहिए।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि मंदिर समिति अब इसके लिए एएसआई की आड़ ले रही है, इस लिए एएसआई को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वो सोने की जांच के लिए विशेषज्ञ संस्था है? वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंदिर समिति के कामकाज पर उठाए जा रहे सवालों को आस्था पर हमला बताते हुए जिम्मेदारी से बच रहे हैं।