Pithoragarh- नवजात की मौत में जांच कमेटी की रिपोर्ट आई, कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल

पिथौरागढ़। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश पंत ने महिला अस्पताल में पिछले दिनों हुई एक नवजात की मौत के मामले में बनी जांच समिति पर…

IMG 20220729 WA0002

पिथौरागढ़। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश पंत ने महिला अस्पताल में पिछले दिनों हुई एक नवजात की मौत के मामले में बनी जांच समिति पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेता ने शुक्रवार को जांच समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद यह प्रतिक्रिया दी है।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व जिला महिला अस्पताल पिथौरागढ़ में प्रसव के बाद एक नवजात की मौत हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने चिकित्सा कर्मियों पर लापरवाही और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। इस मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पंत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था और मामले की जांच की मांग की थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक जांच समिति गठित की गई।

शुक्रवार को कांग्रेस नेता मुकेश ने कार्यकर्ताओं के साथ सीएमओ डॉ एचएस ह्यांकी से मुलाकात कर जांच के संबंध में बात करती, जिस पर सीएमओ ने जांच समिति के नतीजे से संबंधित पत्र दिया। इसमें नवजात की मौत का कारण गर्भावस्था के दौरान ही शिशु को स्वास्थ्य संबंधी समस्या की जकड़ में आना बताया गया है। जांच में कहा गया है कि जान के खतरे के चलते ही प्रसव के बाद नवजात को राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी ले जाने की सलाह दी गई थी।

कांग्रेस नेता पंत ने जांच समिति के निष्कर्ष पर यह कहते हुए सवाल खड़े किए हैं, समिति में केवल डॉक्टर शामिल थे, जिससे स्वतंत्र निष्पक्ष जांच प्रभावित होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिलाधिकारी से मुलाक़ात कर समिति में जिला प्रशासन के किसी अधिकारी को भी शामिल करने की मांग की जाएगी।

वहीं जांच समिति ने इलाज में किसी तरह की लापरवाही न होना पाया है। साथ ही मरीज के साथ दुर्व्यवहार के आरोपी कर्मचारियों को कठोर विभागीय कार्यवाही की चेतावनी दिए जाने की बात कही है।