अल्मोड़ा। अल्मोड़ा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज गुड्डू ने पेपर लीक को उत्तराखंड सरकार की एक और नाकामी बताया है। उन्होंने कहा की प्रदेश के युवाओं ने बड़ी उम्मीद और आशा के साथ यह परीक्षा दी थी लेकिन बार बार सरकार की नाक के तले लगातार युवाओं पर कुठाराघात हो रहा है।
कहा कि भाजपा सरकार हर बार की तरह लीपापोती में जीत गई है और विगत मामलों की तरह इस बार भी कोई कड़ी कार्रवाई की उम्मीद नजर नहीं आती। सरकार के इस रवैए से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
कांग्रेस पार्टी सरकार द्वारा युवाओं की मेहनत और उम्मीदों के ऊपर पानी फेरने के मंसूबों की निंदा करती है ।