कमजोर मुख्यमंत्री साबित हो रहे हैं धामी: करन माहरा

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने सुप्रीम कोर्ट के एसएलपी सहित अनेक मामलों को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। माहरा ने…

almora

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने सुप्रीम कोर्ट के एसएलपी सहित अनेक मामलों को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। माहरा ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी कमजोर मुख्यमंत्री साबित हो रहे हैं। उन्होंने सीएम धामी की निर्णय लेने की क्षमता पर भी सवाल उठाए हैं। कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में माहरा ने कहा कि पहले सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी वापस लेने की अर्जी लगाई, बाद में कहा कि हम वापस नहीं लेंगे। करन माहरा ने अंकिता भंडारी हत्याकांड, वीआईपी के नाम का खुलासा नहीं होने, केदार भंडारी की गुमशुदगी, यूकेएसएसएससी पेपर लीक और कानून व्यवस्था का सवाल उठाते हुए एक फिर से मुख्यमंत्री से डीजीपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है।

कहा कि बीते दिवस मसूरी चिंतन शिविर में उत्तराखंड के मुख्य सचिव का भी बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश में अधिकारी फाइलों पर काम नहीं कर रहे हैं, जो बड़ी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि सरकार में लालफीताशाही हावी है जिससे मुख्यमंत्री और सरकार के निर्देशों का ही पालन नहीं हो रहा है। कहा कि राज्य में नौकरशाहों की संपत्ति का ब्योरा मांगा जाना चाहिए। उनकी पत्नियों के नाम पर एनजीओ चल रहे हैं। सब समझते हैं कि ये एनजीओ कैसे चल रहे हैं।