कांग्रेस नेत्री गरिमा बोली दारोगा भर्ती घोटाला तो बहाना है, पटवारी भर्ती से ध्यान भटकाना है

देहरादून। विपक्षी दल कांग्रेस ने उत्तराखंड में इन दिनों सामने आ रहे भर्ती परीक्षाओं के घोटाले को युवाओं के साथ अन्याय बताया है। कांग्रेस पार्टी…

देहरादून। विपक्षी दल कांग्रेस ने उत्तराखंड में इन दिनों सामने आ रहे भर्ती परीक्षाओं के घोटाले को युवाओं के साथ अन्याय बताया है। कांग्रेस पार्टी की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि भाजपा की शुरुआत से ही यही चाल रही है कि जब जब उसकी भ्रष्टाचार को लेकर किरकिरी होती है या वह किसी मुद्दे पर चौतरफा घिरने लगती है तो वह कांग्रेस को घेरने का प्रयास करते हैं।


गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि इससे पहले भी यूकेएसएसएससी मामले में जैसे ही राज्य सरकार की राष्ट्रीय पटल पर बुरी तरह फजीहत हुई और एक के बाद एक भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी होने लगी तो भाजपा सरकार ने षड्यंत्र के तहत विधानसभा बैक डोर नियुक्तियों में जांच की बात कहकर विस कर्मियों को बलि का बकरा बना डाला।


गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि पटवारी लेखपाल भर्ती लीक मामले में जिस तरह से भाजपा सरकार फंसी है और उसकी भर्ती परीक्षाओं की प्रक्रिया से आम जनमानस का भरोसा पूरी तरह से राज्य सरकार से उठ चुका है। ऐसे में इसीलिए प्रदेश की जनता का ध्यान भटकाने के लिए वह दरोगा भर्ती घोटाले को सामने ला रही है। कांग्रेस ने भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग उठाई है।