कांग्रेस महामंत्री अमित बिष्ट (Amit bisht) ने सेनेटाइजर और मास्क (Mask) बांटकर लोगों को किया जागरूक (Aware)

अल्मोड़ा, 01 मई 2020वैश्विक महामारी (Epidemic) कोरोना वायरस (Corona virus) से बचाव व रोकथाम के लिए जहां एक ओर सरकार व प्रशासन युद्ध स्तर पर…

amit 1

अल्मोड़ा, 01 मई 2020
वैश्विक महामारी (Epidemic)
कोरोना वायरस (Corona virus) से बचाव व रोकथाम के लिए जहां एक ओर सरकार व प्रशासन युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे है वही, सामाजिक संस्थाएं, समाजसेवी व अन्य कई संगठनों के लोग इस महामारी (Epidemic) से निपटने के लिए अपने—अपने स्तर से मदद कर रहे है और लोगों को जागरूक कर रहे है.

इसी क्रम में शुक्रवार यानि आज महामंत्री, जिला कांग्रेस कमेटी अमित बिष्ट (Amit bisht) ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नगर क्षेत्र में लोगों को मास्क (Mask), सैनेटाइजर (Sanitizer), गलब्ज आदि वितरित किए.

इस दौरान उन्होंने लोगों से साफ- सफाई को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की. कहा कि, जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलने तथा केंद्र, राज्य सरकार व प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करने की अपील की.

बिष्ट ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सभी को एकजुट होकर इस महामारी से लड़ना होगा और सरकार के दिशा निर्देशों का पालन कर अपने आप व दूसरे को सुरक्षित रखने के लिए जागरूक करना होगा.

उन्होंने लोगों से अपील है कि अपने आस पास असहाय व निर्धन लोगों की मदद करें ताकि कोई भी ​व्यक्ति लॉक डाउन (Lock down) में भूखा न रहें.