केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, दो पर्यवेक्षक नियुक्त

देहरादून। उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है। स्थानीय नेताओं के साथ ही प्रदेश स्तरीय…

Operation Smile will start again in Uttarakhand to search for missing people

देहरादून। उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है। स्थानीय नेताओं के साथ ही प्रदेश स्तरीय संगठन भी सक्रिय नजर आ रहा है।

इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने चुनाव के लिए दो युवा नेताओं को पर्यवेक्षक नामित किया हैं। उत्तराखंड विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और हरिद्वार की ज्वालापुर सीट से विधायक वीरेंद्र जाति को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।

पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के साथ ही रुद्रप्रयाग में नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की ओर से कई प्रभारियों की भी नियुक्ति की गई है। अब कांग्रेस पार्टी ने बद्रीनाथ की भांति केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव में विजय पाने को अपना अगला लक्ष्य बनाया है।