कांग्रेस को लगा उत्तराखंड में झटके,विधायक राजेंद्र भंडारी ने ज्वाइन की भाजपा

देहरादून। उत्तराखंड से कांग्रेस के लिए बुरी खबरें थमने का नाम नही ले रही। पिछले दिनो पूर्व विधायक मालचंद और विजयपाल सजवाण के के इस्तीफे…

Congress felt shock in Uttarakhand, MLA Rajendra Bhandari joined BJP

देहरादून। उत्तराखंड से कांग्रेस के लिए बुरी खबरें थमने का नाम नही ले रही। पिछले दिनो पूर्व विधायक मालचंद और विजयपाल सजवाण के के इस्तीफे के बाद आज बदरीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने भी कांग्रेस को अलविदा कह दिया।


बदरीनाथ विधायक व पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने आज कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ले ली सीएम पुष्कर सिंह धामी, मंत्री पीयूष गोयल , पौड़ी सीट से उम्मीदवार अनिल बलूनी और उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।


टिहरी से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धन सिंह नेगी ने भी पार्टी को अलविदा कहते हुए इस्तीफा दे दिया है। बताते चलें कि शुक्रवार को ही गंगोत्री के पूर्व विधायक विजय पाल सजवाण और पुरोला के पूर्व विधायक मालचंद ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। कल यानि शनिवार को कांगेस नेता हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं ने इस्तीफा दे दिया,खबर है कि पौड़ी से कांग्रेस के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केशर सिंह नेगी ने प्राथमिक सदस्याता से त्यागपत्र दे दिया है।