अल्मोड़ा— कांंग्रेस (Congress) की बूथ कमेटियों का गठन शुरू, रैलापाली वार्ड से हुई शुरुआत

Almora- Congress booth Congress committees start to be formed अल्मोड़ा, 26 दिसंबर 2020नगर कांंग्रेस कमेटी द्वारा बूथ कांंग्रेस (Congress) कमेटियों का गठन नये सिरे से…

Congress

Almora- Congress booth Congress committees start to be formed

अल्मोड़ा, 26 दिसंबर 2020
नगर कांंग्रेस कमेटी द्वारा बूथ कांंग्रेस (Congress)
कमेटियों का गठन नये सिरे से प्रारम्भ कर दिया गया है। इसी क्रम में आज कांग्रेस पार्टी द्वारा रैलापाली वार्ड में बैठक कर बूथ कांंग्रेस कमेटी का गठन किया गया।

बैठक में बूथ कांंग्रेस कमेटियों के गठन पर चर्चा की गयी। रैलापाली में हिमांशु आर्या को बूथ अध्यक्ष, सरस्वती नंदा को महिला अध्यक्ष, गौरव कुमार, आशीष कुमार को बूथ उपाध्यक्ष, अम्बीराम, सुरेशराम को संरक्षक, सज्जन लाल को महासचिव, भरत कुमार, अंकित कुमार, विनय कुमार, अभय कुमार, देवेन्द्र कुमार, विजय कुमार, अशोक कुमार ग्वासीकोटी, धीरज कुमार, रमेश राम, सोहन लाल, संदीप कुमार, अंकित कुमार, मनीष कुमार को सचिव मनोनीत किया गया।

अल्मोड़ा में गठित हुआ एजुकेशनल ट्रस्ट(educational trust), मेधावियों को मिलेगा लाभ

इस दौरान कांंग्रेस संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए कांंग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने कहा कि नगर कांंग्रेस कमेटी द्वारा बूथ कांंग्रेस कमेटियों का गठन शुरू कर दिया गया है, जिसकी शुरूआत आज रैलापाली बूथ कांंग्रेस कमेटी का गठन करके कर दी गयी है तथा इसके बाद लगातार पूरे नगर क्षेत्र में बूथ कांंग्रेस कमेटियों का गठन किया जाएगा।

हल्द्वानी (Haldwani)- अग्नि पीड़ितों के लिए सेंटा क्लाँज बना यह रोटी बैंक

बैठक में कांंग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, कांंग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, सभाषद राजेश अल्मिया, कांंग्रेस जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, कांंग्रेस जिला सचिव दीपांशु पाण्डेय, राबिन मनोज भण्डारी, अशोक ग्वासीकोटी, सोहनलाल समेत कई लोग मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/