अल्मोड़ा ब्रेकिंग— जागेश्वर से कांग्रेस प्रत्याशी कुंजवाल ने कराया नामांकन

जागेश्वर से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने आज नामांकन दाखिल कर दिया। कुंजवाल आज गुरूवार को अपने समर्थको के साथ…

Almora Breaking- Congress candidate Kunjwal filed nomination from Jageshwar

जागेश्वर से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने आज नामांकन दाखिल कर दिया।


कुंजवाल आज गुरूवार को अपने समर्थको के साथ यहां पहुंचे और सादे तरीके से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। कुंजवाल ने चार सेटो में नामांकन दाखिल किया है। गौरतलब है कि इस बार कोविड महामारी के कारण कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं।


इस दौरान कुंजवाल ने कहा कि भाजपा ने पिछले 5 सालों में जुमले के अलावा कुछ इस प्रदेश को नही दिया है। कहा कि भाजपा सरकार इस कदर अलोकप्रिय हो गयी थी कि पांच साल में तीन—तीन सीएम बदलने पड़ गऐ और उनके लोकसभा क्षेत्र में तक प्रत्याशी बदल दिया गया।

कुंजवाल ने कहा कि इस बार जनता भाजपा के झूठे वादो के फेर में नही आने वाली है और कांग्रेस को भारी बहुमत से सत्ता सौंपने वाली है। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस लमगड़ा ब्लॉक अध्यक्ष दीवान सतवाल और जिला उपाध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान मौजूद रहे।