लोहाघाट से कांग्रेस के प्रत्याशी खुशाल सिंह की जीत

लोहाघाट| उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने लगे हैं। 54लोहाघाट विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी खुशाल सिंह अधिकारी ने जीत दर्ज कर ली है।16…

लोहाघाट| उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने लगे हैं। 54लोहाघाट विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी खुशाल सिंह अधिकारी ने जीत दर्ज कर ली है।16 राउंड की हुई मतगणना में प्रतिद्वंदी बीजेपी के प्रत्याशी पूरण सिंह फर्त्याल को शिकस्त दी है।


कुल 16 चरणों की हुई मत मतगणना में कांग्रेस के खुशाल अधिकारी को 32244 मत प्राप्त हुवे वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी दो बार से सीटिंग विधायक पूरण सिंह फर्त्याल को 26126 मत प्राप्त हुवे।वहीं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राजेश बिष्ट को 884 मत प्राप्त हुवे।
निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर हिमेश कलखुड़िया तीसरे स्थान में रह कर 1220 मत प्राप्त किए। वही नोटा वालों की संख्या भी 1096 रही है।

कांग्रेस के पक्ष में नतीजा आने पर कांग्रेसियों में खुशी की लहर है।