बेरीनाग। गंगोलीहाट सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी खजान चन्द्र गुड्डू का जनसंपर्क अभियान जारी हैं। खजान गुड्डू ने आज शुक्रवार को बेरीनाग नगर में जनसम्पर्क कर लोगों से उन्हें वोट देने की अपील की।
कांग्रेस प्रत्याशी खजान चन्द्र गुड्डू ने बेरीनाग नगर के नया बाजार ,गणेश चौक ,बस स्टैंड, बैंक चौराहा,जवाहर चौक में जनसम्पर्क किया। इस दौरान खजान गुड्डू ने कहा कि उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रति पूरे गंगोलीहाट विधानसभा चुनाव में लोगों का भारी समर्थन दिख रहा है।उन्होने लोगों से 14 फरवरी को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जनसंपर्क अभियान में उनके साथ नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत, दीपक उप्रेती,दीपक नेवलिया, बलवन्त धानिक मौजूद रहे।