काग्रेस जिला पंचायत सदस्य ने बदला पाला अब बीजेपी की सदस्यता ली

काग्रेस जिला पंचायत सदस्य ने बदला पाला अब बीजेपी की सदस्यता ली

उत्तरा न्यूज सहयोगी बेतालघाट:- नैनीताल जिले की बहुचर्चित जिला पंचायत सीट चापड़ से काग्रेस समर्थित प्रत्याशी रही मंजू आर्या पत्नी नन्द किशोर आर्या ने बीजेपी का दामन थाम लिया| वह पहले कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या के आवास पर और फिर भाजपा कार्यालय जाकर भाजपा में शामिल हुई।
एक राजनीतिक घटनाक्रम के तहत विधायक संजीव आर्या , भाजपा मंडल अध्यक्ष बेतालघाट दलीप बोहरा स्थानीय जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं के साथ जिला पंचायत सदस्य मंजू आर्या व क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजू तिवारी, प्रधान चापड़ भावना पडियार व अन्य जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं के साथ कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या के आवास पर पहुचे और सभी निर्वाचित सदस्यों का माल्यार्पण करवाया बाद में सभी को भाजपा संभाग कार्यालय में जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने भाजपा की सदस्यता दिलाई। इसके साथ ही अब विकास खण्ड बेतालघाट में भाजपा जिला पंचायत सदस्यों की संख्या दो हो गयी है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट , विधायक नैनीताल संजीव आर्या , दलीय बोहरा , जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी बेला तोलिया , महामंत्री दलीप नेगी व प्रताप बोहरा आदि मौजूद थे।