सोमेश्वर से कांग्रेस प्रत्याशी बाराकोटी ने कराया नामांकन

सोमेश्वर से कांग्रेस प्रत्याशी बाराकोटी ने आज यहां अपना नामांकन पत्र दाखित कर दिया हैं। बाराकोटी ने दो सैट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।…

congress-candidate-barakoti-filed-nomination

सोमेश्वर से कांग्रेस प्रत्याशी बाराकोटी ने आज यहां अपना नामांकन पत्र दाखित कर दिया हैं। बाराकोटी ने दो सैट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।


इस दौरान बाराकोटी ने कहा कि भाजपा ने पांच वर्ष सरकार के कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री बदलने के अलावा और कोई काम नही किया हैं।


कहा कि सरकार हर मोर्चे में फेल साबित हुई हैं लेकिन जनता अब इनके जुमलो के फेर में आने वाली नही है और जनता इस सरकार को उखाड़ फेंककर कांग्रेस को सत्ता सौंपने का मन बना चुकी हैं। इस दौरान उनके साथ राजेंद्र भाकुनी और बलवंत भाकुनी मौजूद रहे।