देहरादून। उत्तराखंड के पुलिसकर्मियों का ग्रेड पे 4600 लागू करने का विवाद और गरमाता जा रहा है। अब प्रदेश में प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने निलंबित पुलिस कर्मियों की बहाली की मांग उठाई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर राज्य के पुलिसकर्मियों का ग्रेड पे 4600 लागू करने और निलंबित पुलिसकर्मियों को तत्काल बहाल करने की मांग की है।
बताते चलें कि उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) ने पुलिस ग्रेड मामले में पुलिसकर्मियों के परिजनों के मुखर होने के बाद तीन पुलिसकर्मियों को कर्मचारी आचरण नियमावली तोड़ने का आरोप लगाते हुए सस्पेंड कर दिया था।
रविवार को उत्तरकाशी में तैनात सिपाही कुलदीप भंडारी की पत्नी आशी भंडारी, पुलिस मुख्यालय में तैनात दिनेश चंद की पत्नी उर्मिला चंद और चमोली में कार्यरत हरेंद्र रावत की मां शकुंतला ने प्रेस कांफ्रेंस की थी। तीनों ने जवानों को 4600 ग्रेड-पे देने और ऐसा नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी।
निलंबित जवान कुलदीप भंडारी की पत्नी आशी भंडारी ने कार्रवाई को तानाशाही बताते हुए आंदोलन जारी रखने की बात कही है। आशी ने कहा कि, उनके आंदोलन को कमजोर करने के लिए उनके पहले पति को उत्तरकाशी भेजा गया। इस पर वह नहीं झुकीं तो पति को निलंबित कर दिया गया।