पानी को लेकर कांग्रेस में उबाल,इंटेक वेल की उपयोगिता पर उठाए सवाल,अल्मोड़ा में फूंका सरकार का पुतला

Congress boils over water, questions raised on utilization of intake well, effigy of government burnt in Almora

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में पानी वितरण की समस्या को लेकर कांग्रेस ने कड़ा रुख अपना लिया है। इस बार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलसंस्थान को घेरते हुए सरकार का पुतला फूंका और कोसी बैराज के पास बने इंटक वेल की उपयोगिता पर सवाल उठाए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि बैराज निर्माण और इंटेक वेल को बनाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद जब नगर के पानी की आपूर्ति सुचारु नहीं हो पा रही है तो ऐसे निर्माण कार्यों का क्या लाभ और सरकार को इस पूरे निर्माण कार्यों की जांच करानी चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि अल्मोड़ा में तीसरे दिन पानी की सप्लाई की की जा रही है। ऐसे में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा और त्यौहारी सीजन में लोग पानी जुटाने में मजबूर रहे। वक्ताओं ने जल्द ही व्यवस्था नहीं सुधरने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे,नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला,राधा तिवारी,राजीव कर्नाटक, हर्ष कनवाल, कवीन्द्र पंत, प्रीति बिष्ट,पार्वती भंडारी, भावना वर्मा,महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष लता तिवारी, अशोक ग्वासीकोटी,कौशल चौधरी, कार्तिक साह सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।