अल्मोड़ा में जलसंस्थान(Jal sansthan) की कार्यशैली पर कांग्रेस नाराज, जाखनदेवी में मरम्मत कार्य तेजी से करने की मांग

Congress angry over working style of Jal sansthan in Almora अल्मोड़ा, 26 मार्च 2022— कांग्रेस अल्मोड़ा नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला ने जाखनदेवी क्षेत्र में जलसंस्थान(Jal…

Jal sansthan

Congress angry over working style of Jal sansthan in Almora

अल्मोड़ा, 26 मार्च 2022— कांग्रेस अल्मोड़ा नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला ने जाखनदेवी क्षेत्र में जलसंस्थान(Jal sansthan) द्वारा कराए जा रहे कार्य की लेटलतीफी पर नाराजगी जताई है।


जारी बयान में उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा की जनता पानी के लिए त्राहिमाम कर रही है और जल संस्थान(Jal sansthan) अभी भी अपनी ढुलमुल नीति से बाज नहीं आ रहा है।उन्होंने कहा कि जाखनदेवी में पेयजल लाईन दुरूस्त करने के नाम पर विभाग कछुए की गति से कार्य कर रहा है और लोगों को पिछले दस दिनों से सड़कों में आकर टैंकर से पानी भरकर ले जाना पड़ रहा है।


उन्होंने कहा कि इस गर्मी के मौसम में जाखनदेवी के बुजुर्ग, महिलाऐं एवं बच्चे टैंकर से पानी भरकर पांच सौ मीटर दूर तक खड़ी चढ़ाई में पानी को ले जा रहे हैं जो जल संस्थान विभाग की उदासीनता और लापरवाही को दर्शाता है।

श्री रौतेला ने कहा कि इसके अलावा जोशीखोला, खत्याड़ी,चौघानपाटा सहित नगर के अन्य क्षेत्रों में भी पानी की लगातार किल्लत बनी हुई है। कहा कि मोहल्लों में एक दिन छोड़कर एक दिन पानी आ रहा है।पानी खुलने का कोई निश्चित समय भी जल संस्थान के द्वारा नहीं तय किया गया है जिस कारण सरकारी कर्मचारियों,व्यापारियों एवं आम जनता को भारी असुविधा हो रही है।

Jal sansthan


उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जल संस्थान (Jal sansthan)के आला अधिकारी अब नींद से जागें और अल्मोड़ा में नियमित पेयजलापूर्ति निश्चित समय में करने के लिए रोस्टर बनाएं।उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा की जनता पेयजल की किल्लत से त्राहिमाम कर रही है और कोसी बैराज में पूरा पानी होते हुए भी जल संस्थान जनता को समुचित पेयजलापूर्ति नहीं कर पा रहा है जो साफ तौर पर जल संस्थान के अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता है।

उन्होंने कहा की यदि अविलम्ब जल संस्थान ने अपनी कार्यशैली में सुधार लाते हुए अल्मोड़ा वासियों को नियमित रूप से तय समय पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने हेतु सक्षम कार्यवाही नहीं की तो कांंग्रेस पार्टी अल्मोड़ा जल संस्थान के विरूद्ध आन्दोलनात्मक कार्यवाही करने को बाध्य होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी जल संस्थान के अधिकारियों की होगी।