कांग्रेस का आरोप— बजट निराशजनक फूंका केन्द्र सरकार का पुतला

Congress accusation – Budget disappointingly blew effigy of central government

congress 1

यहां देखें वीडियो

congress 1

अल्मोड़ा— कांग्रेस ने केन्द्रीय बजट को निराशाजनक बताते हुए केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया.
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि बजट में बेरोजगारों,किसानों और मंहगाई से निजात दिलाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है. सरकार ने राष्ट्र के परिप्रेक्ष्य में मनरेगा और उत्तराखंड में रेल लाइन की स्वीकृति तक की उपेक्षा की है.

कहा कि आर्थिक तंगी से निबटने के लिए भी कोई उपाय नहीं किए गए जिससे जनता खुद का ठगा हुआ महसूस कर रही है. इस मौके पर जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे,नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला,लता तिवारी, प्रीति बिष्ट,राधा बिष्ट, लीला जोशी, हर्ष कनवाल, रमेश कांडपाल, विनोद वैष्णव,राजीव कर्नाटक,दीपांशु पांडे,महिपाल प्रसाद,सुमित कुमार, संजय दुर्गापाल, फाकिर खान,संगम पांडे, वैभव पांडे,देवेन्द्र बिष्ट, अंबी राम, अरविंद रौतेला,युंका के निर्मल रावत, मुकेश नेगी,महेश चन्द्र सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.