अल्मोड़ा— महंगाई व कृषि कानूनों (Inflation and farm bill) के विरोध में उतरी कांग्रेस, केन्द्र सरकार का पुतला फूंका

अल्मोड़ा, 02 फरवरी 2021बेतहाशा बढ़ रही महंगाई और कृषि कानूनों (Inflation and farm bill) के विरोध में जिला एवं नगर कांंग्रेस कमेटी ने कांंग्रेस नगर…

Inflation and farm bill

अल्मोड़ा, 02 फरवरी 2021
बेतहाशा बढ़ रही महंगाई और कृषि कानूनों (Inflation and farm bill)
के विरोध में जिला एवं नगर कांंग्रेस कमेटी ने कांंग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला के नेतृत्व में आज केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया।

अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार कांंग्रेसजन आज दोपहर 12 बजे कांंग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला के नेतृत्व में चौघानपाटा गांधी पार्क में एकत्रित हुए तथा केन्द्र की भाजपा सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर कांंग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने कहा कि भाजपा की इस सरकार में महंगाई (Inflation and farm bill) अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। पेट्रोल डीजल के मूल्यों में इस सरकार द्वारा बेतहाशा वृद्बि कर जनता की कमर तोड़ दी गयी है। वर्तमान में पेट्रोल डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्बि होने से दैनिक उपभोग की सभी वस्तुएं महंगी हो गयी हैं जिससे जनता त्रस्त है।

बीजेपी जिलाध्यक्ष की उम्मीद— केन्द्रीय बजट (kendriya budget) आत्म निर्भर भारत बनाने की ओर होगा अग्रसर

रौतेला ने कहा कि रसोई गैस सिलेंडर में इस सरकार के द्वारा लगातार मूल्य वृद्बि की जा रही है और सब्सिडी के नाम पर 20 से 30 रुपये जनता के खातों में डालकर जनता को छलने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा की इस जनविरोधी सरकार को जनता की आर्थिक स्थिति से कुछ भी लेना देना नहीं है। कोरोनाकाल में जहां एक तरफ लोगों की नौकरियां चली गयी, काम धंधे ठप्प पड़ गये वही, दूसरी ओर भाजपा सरकार ने महंगाई (Inflation and farm bill) बढ़ाकर लोगों को बेबस कर दिया है।

रौतेला ने कहा कि निश्चित रूप से जनता इस महंगाई (Inflation and farm bill) का मुंहतोड़ जवाब भाजपा को चुनावों में देगी। उन्होंने कहा कि आज देश का अन्नदाता किसान सड़कों पर उतरकर आन्दोलन करने को बाध्य है लेकिन सरकार उनका आन्दोलन कुचलने का प्रयास कर रही है।

पुतला दहन कार्यक्रम में महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी, जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, जिला सचिव दीपांशु पाण्डेय, नगर उपाध्यक्ष अम्बी राम, पीसीसी सदस्य हर्ष कनवाल, नगर अध्यक्ष गीता मेहरा, यूथ प्रदेश प्रवक्ता वैभव पाण्डेय, सभासद सचिन आर्या, विनोद सिंह, नगर संगठन सचिव अरविन्द रौतेला, नगर सचिव रमेश नेगी, नगर संगठन सचिव फाकिर खान, मदन कनवाल, अख्तर हुसैन, दिनेश पिलख्वाल, ज्योति बिष्ट, महेश आर्या, फहीमुद्दीन, संगम पाण्डेय, सुमित कुमार, आनन्द सिंह, सभासद हेम तिवारी, किशन लाल, विनीत कुमार, पूनम आर्या सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/