बधाई: शिक्षक डॉ.धाराबल्लभ पांडेय ‘शब्द साधक सम्मान—2019’ से हुए सम्मानित, विशिष्ट साहित्यिक अवदान के लिए दिया गया सम्मान

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
dhara 2 2
Screenshot-5

अल्मोड़ा। विशिष्ट साहित्यिक योगदान के लिए शिक्षक डॉ. धाराबल्लभ पांडेय ‘आलोक’ को केंद्रीय सचिवालय हिंदी परिषद राजभाषा परिषद की ओर से ‘शब्द साधक सम्मान—2019’ से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान पंडित दीनदयाल नगर के सुरुचि संस्थान बाकले इंस्टीटयूट मुगलसराय में पूर्व मध्य रेल मुगलसराय मंडल शाखा द्वारा आयोजित राजभाषा संगोष्ठी, रचनाकारों के सम्मान एवं कवि सम्मेलन में दिया गया।
हिंदी दिवस के अवसर पर केन्द्रीय सचिवालय हिन्दी परिषद राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय एवं रेल मंत्रालय द्वारा सहाय्यित प्राप्त पूर्व मध्य रेल मुगलसराय मंडल शाखा की ओर से आयोजित इस सम्मेलन में काव्य संगोष्ठी ‌ के साथ-साथ भारत के ‍‍विभिन्न प्रदेशों से आमंत्रित रचनाकारों ‌‌को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त निदेशक डॉ. केडी मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि एसके वर्मा द्वारा डॉ. धाराबल्लभ पांडेय को विशिष्ट साहित्यिक अवदान के लिए ‘शब्द साधक सम्मान 2019’ से सम्मानित किया गया। पुरस्कार प्राप्त शिक्षक एवं साहित्यकार डॉ. धाराबल्लभ पाण्डेय को यह सम्मान दिये जाने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी, डीईओ माध्​यमिक एचबी चंद, डीईओ बेसिक आरएस यादव समेत शिक्षकों, कर्मचारियों व साहित्य से जुड़े लोगों द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी गई है।

holy-ange-school
Joinsub_watsapp