बधाई : अल्मोड़ा के शटलर लक्ष्य बने योनेक्स डच ओपन सिंगल्स चैंपियन

लगातार दूसरा अन्तराष्ट्रीय एकल ख़िताब किया अपने नाम लक्ष्य सेन ने स्पोर्टस डेस्क उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा। 10 से 13 अक्टूबर तक नीदरलेंड में खेल गये…

लगातार दूसरा अन्तराष्ट्रीय एकल ख़िताब किया अपने नाम लक्ष्य सेन ने

स्पोर्टस डेस्क उत्तरा न्यूज

अल्मोड़ा। 10 से 13 अक्टूबर तक नीदरलेंड में खेल गये योनेक्स डच ओपन में लक्ष्य सेन ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए लगातार दूसरा अन्तराष्ट्रीय ख़िताब जीता है। बता दे कि लक्ष्य ने पिछले माह बेल्जियम ओपन खिताब अपने नाम किया था।


फाइनल में लक्ष्य ने जापान के युसुल्के ओनोदेरा को 21-15, 21-16 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले लक्ष्य ने सेमी फाइनल में स्वीडन के फेलिक्स बुरेस्तेद्त को आसानी से सीधे सेटों में 21-12 व 21- 9 से हराकर फाइनल के लिये जगह बनाई थी। क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य ने हमवतन बी एम् राहुल को आसानी से 21-9 व 21-16 से हराया था। लक्ष्य के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उत्तराखंड बैडमिंटन एशोसियेशन खेल प्रेमियों और उनके गृह जनपद अल्मोड़ा में खुशी की लहर है।


लक्ष्य के शानदार प्रदर्शन पर उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार, अल्मोड़ा के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदोरिया, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी , अल्मोड़ा बैडमिंटन परिवार के राम अवतार , प्रशांत जोशी, सुरेश कर्नाटक ,गोकुल मेहता, ए एन एस रजवार ,हेम तिवारी , जगमोहन फर्त्याल ,राकेश जायसवाल,डॉ संतोष बिष्ट ,अनिल नैनवाल , जिला खेल अधिकारी सी एल वर्मा ,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी ,विजय प्रताप राजेंद्र तिवारी, जगदीश वर्मा ,डॉ अखिलेश समेत समस्त खेल प्रेमिओ ने लक्ष्य व उनके कोच पिता डी के सेन व माता निर्मला धीरेन सेन को बधाई दी है।