जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन होने पर दौलाघट की अंजलि ने बटोरी बधाई(Congratulations)

Congratulations

anjali ..




Congratulations to Anjali of Daulaghat on being selected in Jawahar Navodaya Vidyalaya

अल्मोड़ा, 01 दिसंबर 2020- दौलाघट निवासी 11 वर्षीय अंजलि गोस्वामी का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन होने पर उसके परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर है।(Congratulations)

Congratulations

ग्रामीण परिवेश की इस बालिका के प्रदर्शन पर स्कूल और क्षेत्र के लोगों ने गर्व की अनुभूति की है।

दौलाघट गोपेश्वर बाल विद्या निकेतन की छात्रा अंजलि सोमेश्वर में बतौर फार्मेसिस्ट कार्यरत गोपाल गिरी गोस्वामी की बड़ी पुत्री है। उनकी दो पुत्रियां है और माता सीमा गोस्वामी गृहिणी है।

https://www.uttranews.com/almora-ssj-campus-ki-3-chatrao-ne-paas-kiya-net-exam/

उनके दादा दादी रतन गिरी गोस्वामी और चंपा गोस्वामी सहित क्षेत्र के ज्येष्ठ ब्लाॅक प्रमुख गोपाल खोलिया, प्रधान हेम चंद्र जोशी, शिक्षक नवीन आर्या ने इस बालिका और उनके परिवार को शुभकामनाएं दी है। विद्यालय के प्रबंधक नारायण दत्त जोशी, शिक्षिका ममता जोशी सहित उसके चाचा डाॅ.ललित गिरी और शिक्षिका सरोज जोशी सदैव इस बच्ची के लिए प्रेरक बने रहे।(Congratulations)| अंजलि भविष्य में चिकित्सक बनकर जनसेवा करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। 

http://ताजा वीडियो अपडेट के लिए उत्तरा न्यूज के इस लिंक को सब्सक्राइब करें