बधाई : अल्मोड़ा में खुल गया मल्टीब्रांड गारमेंट शोरूम

अल्मोड़ा। नवरात्रि के दूसरे दिन सोमवार को अल्मोड़ा नगर के वन विभाग के सामने जेंटस गारमेंटस का मल्टीब्रांड शोरूम खुल गया है। मंगलवार को विधिवत…

multbrand garments showroom opens in almora

अल्मोड़ा। नवरात्रि के दूसरे दिन सोमवार को अल्मोड़ा नगर के वन विभाग के सामने जेंटस गारमेंटस का मल्टीब्रांड शोरूम खुल गया है। मंगलवार को विधिवत पूर्जा अर्चना के बाद चंद्रकला पंत ने रिबन काटकर इस शोरूम का उदघाटन किया।
इस मौके पर प्रतिष्ठान के प्रोपेराइटर पूरन चन्द्र पाण्डे ने कहा कि उनके शोरूम में कई नामी गिरामी ब्रांड की कैटेगरी मिलेगी। कहा कि इस शोरूम में आपको जेन्टस रेडीमेड गारमेंटस की पूरी वैरायटी मिलेगी।
श्री पाण्डे ने बताया कि उनके शोरूम खुलने के बाद अपने पंसदीदा गारमेंट के लिये लोगों को कही बाहर जाने की जरूरत नही पड़ेगी। मल्टीब्रांड शोरूम में अमेरिकन वुल वल्टो, अर्बन रेस, रसैल,आरसोल, ब्लू हैन आदि नामी गिरामी कंपनियों की शर्ट,ट्राउजर, जींस, पेंट,ब्लैजर, बैल्ट की पूरी वैरायटी मिलेगी। श्री पाण्डे ने बताया कि शुरूवाती आफर के तहत सभी प्रोडक्ट पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा 4 हजार रूपये से अधिक की खरीद करने पर 1 शर्ट उपहार में दी जा रही है।
प्रतिष्ठान के उदघाटन के मौके पर नैनीताल बैंक के प्रबंधक अपूर्व पाण्डे,संजय पंत,डिस्ट्रीब्यूटर मंजीत सिंह, जगदीश चन्द्र पाण्डे, मोहन चन्द्र पाण्डे, अंबादत्त पाण्डे, सोबन सिंह,शुभम पाण्डे, पंकज मेर, अजीत राणा, भूपाल सिंह नयाल, हरीश मेहता आदि मौजूद रहे। ​