ललित शौर्य को इससे पूर्व भी कई प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके हैं। शौर्य हिंदी भूषण, सारस्वत सम्मान, ध्रुव सम्मान, पर्यावरण मार्तंड, साहित्य सृजन श्री समेत अनेक सम्मानों से सम्मानित हो चुके हैं।
प्रकाशित हो चुकी हैं 6 किताबें
शौर्य अब तक 6 साझा संकलनों का संपादन कर चुके हैं। उनका एक काव्य संग्रह सृजन सुगन्धी एवं एक बाल कहानी संग्रह दादाजी की चौपाल प्रकाशित हो चुकी हैं। उनकी कविताएं आकाशवाणी से प्रसारित हो चुकी हैं। दूरदर्शन एवं अन्य न्यूज चैनल पर ललित का आधे घंटे का साहित्यिक साक्षात्कार प्रसारित हो चुका हैं। ललित शौर्य की बाल कहानियां चंपक, नंदन, देवपुत्र, स्नेह समेत अनेक राष्ट्रीय पत्र – पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं। उनकी बाल कहानियों का अनुवाद अंग्रेजी, मराठी, तेलगू, गुजराती, मलयालम, कन्नड़ आदि भाषाओं में हो चुका है।
ललित शौर्य को सम्मान मिलने की घोषणा के बाद जनपद के साहित्यकारों व सामाजिक कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। बाल साहित्यकार ओमप्रकाश क्षत्रिय, डाँ गुरुकुलानंद कच्चाहारी, डाँ प्रमोद कुमार श्रोत्रिय, डाँ आनन्दी जोशी, जयमाला देवलाल, जुगल किशोर पांडेय, डाँ पीताम्बर अवस्थी, चंदन पानू, नवीन चंद्र शर्मा, मथुरादत्त चौसाली, मनोज नेगी, सोनम पांडेय आदि ने उनको शुभकामनाएं दी हैं।
Disable Adverts