लक्ष्य का इस वर्ष शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। इस वर्ष अभी तक उन्होंने बेल्जियन ओपन ,सार्लोर्लाक्स ओपन, डच ओपन तथा स्कॉटिश ओपन और अब बांग्लादेश इंटरनेशनल का एकल ख़िताब भी जीत लिया है। लक्ष्य की इंटरनेशनल रैंकिंग मैं लगातार इजाफा हो रहा है इस टूर्नामेंट से पहले लक्ष्य की रैंकिंग 40 थी। लक्ष्य ने टोक्यो ओलिंपिक में प्रतिभाग करना है। लक्ष्य के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उत्तराखंड बैडमिंटन व उनके गृह जनपद में खुशी की लहर है।
लक्ष्य सेन के शानदार प्रदर्शन पर जिलाधिकारी अल्मोड़ा नितिन सिंह भदौरिया, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी , अल्मोड़ा बैडमिंटन परिवार के राम अवतार, प्रशांत जोशी, सुरेश कर्नाटक, गोकुल मेहता, एएनएस रजवार, हेम तिवारी, जगमोहन फर्त्याल, राकेश जैसवाल, डॉ. संतोष बिष्ट, अनिल नैनवाल, जिला खेल अधिकारी सीएल वर्मा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी, विजय प्रताप, राजेंद्र तिवारी, जगदीश वर्मा, डॉ. अखिलेश समेत समस्त खेल प्रेमियों ने लक्ष्य व उनके कोच पिता डीके सेन व उनके साथ उनके प्रबंधक के रूप में बांग्लादेश गई माता निर्मला धीरेन सेन को बधाई प्रेषित की है।
उत्तरा न्यूज की खबरें व्हाट्सएप पर सबसे पहले पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें| click to like facebook page
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें। click to see videos Twitter पर हमसे जुड़ें- follow us on twitter