बधाई— यहां एक ही ग्रामसभा के दो छात्रों पास की नेट की परीक्षा

बधाई— यहां एक ही ग्रामसभा के दो छात्रों पास की नेट की परीक्षा

net1
net1

डेस्क— यूपी के रायबरेली जिले के महाराजगंज क्षेत्र के सिकन्दरपुर ग्रामसभा के पूरे चौधरी निवासी अंजनी कुमार शर्मा पुत्र रामप्रकाश शर्मा एवं पूरे सुक्खा निवासी संजय कुमार पुत्र रामकुमार ने यूजीसी द्वारा आयोजित नेट (असिस्टेंट प्रोफेसर) की परीक्षा पास की है.

दोनों छात्रों ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरूजनों के आशीर्वाद एवं भाईयों के सहयोग को दिया है। अंजनी कुमार शर्मा ने हिन्दी विषय से परास्नातक फीरोज गांधी कॉलेज रायबरेली से सत्र 2018 में पास की है। वर्तमान में दोनों बी.एड. प्रथम वर्ष के छात्र हैं। इनकी इस सफलता पर डब्बू सिंह,अशोक कुमार शर्मा,अनिल कुमार, अजय कुमार, दुर्गेश शुक्ला, योगेश शुक्ला, अजय कुमार यादव, संदीप शुक्ला सहित समस्त मित्रों ने बधाई दी है.


उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और  9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..

आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व  न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|

यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर  uttranews  को सब्सक्राइब करें…….

व्हटशप पर सीधे जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IAuhqIzRkJ