बधाई अल्मोड़ा के डॉ आशुतोष कर्नाटक बने गेल के नये प्रबंध निदेशक

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के आशुतोष कर्नाटक गैस अथारिटी आफ इंडिया (गेल इंडिया) के प्रबंध निदेशक बनाये गये है। श्री कर्नाटक ने गुरूवार अपना कार्यभार ग्रहण कर…

ashutosh karnatak

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के आशुतोष कर्नाटक गैस अथारिटी आफ इंडिया (गेल इंडिया) के प्रबंध निदेशक बनाये गये है। श्री कर्नाटक ने गुरूवार अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। डाॅ0 आशुतोष कर्नाटक इससे पूर्व गेल इंडिया में निदेशक परियोजना के पद पर कार्यरत थे। श्री कर्नाटक से पूर्व द्वाराहाट निवासी बीसी त्रिपाठी लगातार दो बार गेल के सीएमडी के पद पर कार्यरत रहे। गेल इंडिया लिमिटेड भारत की एक नवरत्‍न सार्वजनिक उपक्रम है। यह भारत की प्रमुख प्राकृतिक गैस कंपनी है। गेल इंडिया प्राकृतिक गैस की खोज और उत्‍पादन, प्रोसेसिंग, वितरण और विपणन सहित का कार्य करती है।

अल्मोड़ा के कर्नाटकखोला में जन्मे आशुतोष कर्नाटक की प्रारंभिक शिक्षा डायट स्थित आदर्श विद्यालय लक्ष्मेश्वर से हुई। उन्होने राजकीय इंटर कालेज से हाईस्कूल और इंटर करने के बाद कानपुर एचबीटीआई से बीटैक की ड्रिग्री प्राप्त की। आईआईटी दिल्ली से एम टेक, एमबीए इन फाइनेंस, यूनिवर्सिटी आफ प्रेट्रोलियम एंड इनर्जी स्टडीज देहरादून से पीचडी की उपाधि प्राप्त की। बहुमुखी प्रतिभा के धनी डॉ कर्नाटक की विभिन्न विषयों पर पुस्तके भी प्रकाशित हुई है। उन्हे अंक ज्योतिष का भी भरपूर ज्ञान है। पाजीटिव सोच के धनी श्री कर्नाटक लोगों को मोटिवेट करने के लिये अपनी वेबसाइट के माध्यम से लोगों का मार्गदर्शन करते है। उत्तरा न्यूज परिवार श्री कर्नाटक के गेल के चैयरमैन एंव सीएमडी बनने पर हार्दिक शुभकामनायें प्रेषित करता है।