मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सौनी, जिला शिक्षा अधिकारी ( माध्यमिक) एचबी चन्द, रूपांतरण कार्यक्रम की समन्वयक श्रीमती विद्या कर्नाटक, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रजनी अधिकारी, व्यापार मंडल की उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता रावत आदि ने दिव्या की इस उपलब्धि पर बधाईया प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैै।
बधाई : मालविका स्कूल की दिव्या लोहनी का इंस्पायर अवार्ड के लिये हुआ चयन
Congratulations Divya Lohani of Malvika School selected for Inspire Award