कुमाऊं की बेटियों रेखा और स्वेता का जलवा

चम्पावत जिले के नेपाल सीमा से लगे क्षेत्र गुमदेश के ग्राम न्यौल टुकरा (वीकतोला) निवासी श्री जोत राम टम्टा ( रिटायर्ड कानूनगो पूर्णागिरी तहसील टनकपुर…

Life Certificate
IMG 20190724 WA0014 e1563941286442

चम्पावत जिले के नेपाल सीमा से लगे क्षेत्र गुमदेश के ग्राम न्यौल टुकरा (वीकतोला) निवासी श्री जोत राम टम्टा ( रिटायर्ड कानूनगो पूर्णागिरी तहसील टनकपुर ) की पुत्री रेखा रानी का चयन कृषि वैज्ञानिक के पद पर हुआ है। रेखा ने ARS परीक्षा उत्तीर्ण कर एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स में देश के कुल 16 पदों में अपना स्थान सुनिश्चित किया है।

IMG 20190724 WA0013

वहीं दूसरी ओर एबीसी आल्मा मेटर स्कूल की होनहार छात्रा स्वेता कुमारी का चयन एमबीबीएस के लिए हुआ है। उनका चयन नीट परीक्षा के माध्यम से बहराइच मेडिकल कॉलेज में हुआ है। स्वेता ने अपनी पढ़ाई एबीसी आल्मा मेटर स्कूल से की है। उनका बड़ा भाई अभिषेक आईईएस आफिसर और छोटी बहन नीतू कुमारी आईआईटी कानपुर से बीटेक कर रही है। स्वेता के पिता एस आर गौतम उरेडा विभाग में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत हैं और माता ग्रहणी हैं। दोनों बालिकाओं के चयन पर लोगों ने खुशी जाहिर की है।