भावनात्मक कहानी :- बेटी की सगाई के आधे घंटे बाद, दुनिया को अलविदा कह गई मां

सोमेश्वर सहयोगी । वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डा. भूपाल भाकुनी की पत्नी चंद्रावती भाकुनी (53 वर्ष) का शुक्रवार को हल्द्वानी में असामयिक निधन हो गया है।…

IMG 20190330 113754

सोमेश्वर सहयोगी । वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डा. भूपाल भाकुनी की पत्नी चंद्रावती भाकुनी (53 वर्ष) का शुक्रवार को हल्द्वानी में असामयिक निधन हो गया है। उन्होंने कुसुमखेड़ा स्थित एक निजी अस्पताल में शुक्रवार सायं लगभग 4 बजे अंतिम सांस ली। रानीबाग के चित्रशिला घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। भावनात्मक क्षण यह रहा कि बेटी की सगाई के आधे घंटे बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया | यही उनकी अंतिम इच्छा भी थी |

उनकी शवयात्रा में सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए जबकि चिता को बेटे वरुण भाकुनी ने मुखाग्नि दी।
दिवंगत चंद्रावती पिछले कुछ समय से बीमार होने के कारण उनका दिल्ली में उपचार किया गया था| जिन्हें 18 मार्च को यहां लाया गया था। स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके बेटे वरुण प्रताप सिंह भाकुनी ने पिछले विधान सभा चुनाव में कालाढूंगी विधान सभा से चुनाव लड़ा था। हाल ही में वह कांग्रेस में शामिल हुए थे। कांग्रेस पार्टी ने उन्हें प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी है जबकि बेटी हिमानी भाकुनी
मास्ट्रिच यूनीवर्सिटी नीदरलैंड में कानून की असिस्टेंट प्रोफेसर हैं।
परिजनों के अनुसार चंद्रावती की इच्छा थी कि उनके जीते जी बेटी की शादी हो जाए। वह बेटी की शादी तो नहीं करा पाईं किन्तु अंतिम सांस लेने के आधा घंटा पहले ही बेटी की अस्पताल में ही सगाई करा दी गई थी। बताते चलें कि हिमानी भाकुनी के होने वाले पति लूकस भी उसी यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। इस दौरान अस्पताल में ही दोनों ने एक दूसरे को सगाई की अंगूठी पहनाई। निधन के बाद देह
शरीर को उनके शीशमहल स्थित आवास में लाया गया।
उनके निधन पर उनके मूल गृहक्षेत्र चनौदा खीराकोट में भी शोक व्याप्त है। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश भाकुनी, ब्लॉक प्रमुख दीपक बोरा एडवोकेट जमन सिंह बिष्ट, वरिष्ठ पत्रकार कुंवर भाकुनी, अधिवक्ता चामू सिंह गस्याल, पूर्व प्रमुख रमेश भाकुनी, कवि कृष्ण सिंह भाकुनी, जिला पंचायत सदस्य बालम भाकुनी, पूर्व बीडीसी प्रभाकर भाकुनी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हीरा भाकुनी, एन एन डी भट्ट, रमेश भाकुनी आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया है।